एसडीएम बोले- जल्द पेश करेंगे रिपोर्ट; अब तक किसी ने नहीं दिए साक्ष्य
बैरसिया:- भोपाल के बैरसिया थाना परिसर में 12 सितंबर को हुए प्रदर्शन और नाबालिग को अश्लील मैसेज भेजने के मामले को 7 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन रिपोर्ट अधूरी है। दरअसल, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मामले की विस्तृत जांच के लिए कमेटी बनाई है। जिसे 7 दिन में रिपोर्ट देना थी, लेकिन एसडीएम की अदला-बदली में ही यह टाइम लीमिट खत्म हो गई है। दूसरी ओर, अब तक किसी ने साक्ष्य भी नहीं दिए हैं। नए एसडीएम आदित्य जैन का कहना है कि कुछ दिन पहले ही ज्वाइन किया है। मामले की रिपोर्ट जल्द सप्ताह में पेश कर देंगे। इस मामले से जुड़े साक्ष्य भी लोगों से मांगे गए थे, लेकिन अब तक एक भी साक्ष्य नहीं आया। संबंधितों के कथन के बाद रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
यह है मामला- बैरसिया थाने में 12 सितंबर को हंगामा होने के बाद कलेक्टर सिंह ने कार के बोनट पर चढ़कर प्रदर्शनकारियों को समझाया था। इसके बाद नाबालिग को अश्लील मैसेज भेजने वालों पर कार्रवाई हुई थी। कलेक्टर ने दो आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की थी। इस मामले के बाद एसडीएम ने अगले दो महीने के लिए सोशल मीडिया जैसे- वाट्सएप, फेसबुक-इंस्टाग्राम पर किसी जाति-धर्म, सम्प्रदाय, संस्था, व्यक्ति या आम लोगों की भावना को भड़काने के मैसेज करने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
कलेक्टर ने यह दिए थे निर्देश
बैरसिया में हुए इस मामले में विस्तृत जांच के लिए कलेक्टर सिंह ने आदेश दिए थे। इसके बाद बैरसिया एसडीएम की अध्यक्षता में दल गठित किया। एसडीओपी मंजू चौहान सदस्य बनाई गई। घटना की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपना थी। यह अवधि पूरी हो गई है। एसडीएम ने आदेश जारी कर कहा था कि अन्य किसी के पास भी घटना से जुड़े साक्ष्य या दस्तावेज हों वो एक सप्ताह के अंदर एसडीएम कार्यालय में दे सकते हैं। हालांकि, अब तक किसी ने साक्ष्य नहीं दिए। एसडीएम आदित्य जैन ने बताया, मामले की जांच रिपोर्ट जल्द कलेक्टर को सौंपी जाएगी। 12 सितंबर को हुए प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कार के बोनट पर चढ़कर प्रदर्शनकारियों को समझाया था।
Post a Comment