बैरसिया में छात्रा को अश्लील मैसेज भेजकर एक युवक कई दिनों से परेशान कर रहा था। बात नहीं करने पर मार्फ वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देता था। पीड़िता ने परिजनों को जानकारी दी तो वे थाने पहुंचे।
इस दौरान शिकायत दर्ज करने में पुलिस ने लेट लतीफी की तो हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर दिया। थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन को समाप्त कर दिया गया। थाना घेराव करते हिन्दू संगठन
जबरन बातचीत का दबाव बनाता था आरोपी
एसडीओपी आनंद कलादांगी के मुताबिक छात्रा पीड़िता बैरसिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला अरमान मंसूरी नाबालिग को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजता था। लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पीड़िता को फॉलो कर भद्दे कमेंट्स करता था। जबरन बातचीत करने का दबाव बनाता था।
लड़की बात करने से इनकार करती थी, अथवा रिप्लाई नहीं करती तो उसके मार्फ फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। इससे तंग युवती ने मामले की जानकारी मां को दी। मां ने पिता को बताया। पिता उसके लेकर बुधवार को थाने आए। उनकी शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को हिरासत में लिया
एसडीओपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की। उसे हिरासत में भी ले लिया है। प्रदर्शनकारी मामले में अन्य युवकों को भी आरोपी बनाने की मांग कर रहे थे। अन्य युवकों की भूमिका की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर फिलहाल मुख्य आरोपी अरमान को हिरासत में लिया है।
Post a Comment