#Barasiacase पुलिस को आशंका-आरोपियों के परिजनों को निशाना बना सकती है भीड़ ।
बैरसिया:- नाबालिग छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में बैरसिया में तीसरे दिन तनावपूर्ण शांति बनी रही। आरोपियों को जेल भेजा गया है और संगठनों की निगरानी पुलिस कर रही है। इलाके में मौजूद आरोपियों के घरों की सुरक्षा में पुलिस सक्रिय हैं। आशंका है कि भीड़ आरोपियों के परिजनों को निशाना बना सकती है।
बैरसिया टीआई नरेंद्र कुलस्ते एवं एसआई रिंकू जाटव को हटाने के बाद निरीक्षक अरुण शर्मा को टीआई बनाया गया है। मामले में हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने देहात एसपी प्रमोद सिन्हा को हटाने की मांग जारी रखी है। बीती रात नगर में माहौल बिगाडने की की सूचना मिलने पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा रात डेढ़ बजे तक बैरसिया में मौजूद रहे। नगर में कानून और व्यवस्था बनाए रखने बैरसिया एसडीएम ने मोबाइल, कम्प्यूटर, पोस्टर सहित अन्य सोशल मीडिया पर विधि विरुद्ध संदेश प्रसारण पर थाना क्षेत्र बैरसिया में रोक लगाई गई है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज भेजने पर एफआइआर दर्ज की जाएगी।
सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज भेजने पर होगी एफआइआर
आरोपियों को भेजा जेल
नाबालिग छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों अरमान लाला, जीशान खान और अनस खान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से शनिवार को तीनों को जेल भेज दिया गया। शुक्रवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश करने ले जाने के दौरान भीड़ उग्र हो गई थी। आरोपियों का जुलूस निकाले जाने की मांग को लेकर विरोध किया। आरोपियों को लोगों से बचाने पुलिस को भीड़ को खदेड़ना पड़ा था बैरसिया कोर्ट
दो आरोपियों पर लगाया रासुका
मामले में कलेक्टर ने अरोपी अनस खान उर्फ आदिल अहमद खान 20 साल शेरपुरा बैरसिया और अरमान खान 19 साल बाल विहार बैरसिया के खिलाफ रासुका लगाया गया है।
कलेक्टर ने जांच के लिए बनाई कमेटी
नाबालिग बच्चियों को ब्लैकमेल करने और प्रताड़ित करने के मामले में जांच के लिए कलेक्टर ने एसडीएम बैरसिया की अध्यक्षता में दो सदस्यी कमेटी बनाई है। एसडीओपी मंजू चौहान को सदस्य बनाया गया है। घटना की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपनी होगी।
बैरसिया विवाद के बाद शहर के सभी आठ एसडीएम अलर्ट पर
बैरसिया में नाबालिगों की ब्लैकमेलिंग के बाद हुए हंगामे- विवाद और पुलिस प्रशासनिक अफसरों पर कार्रवाई के बाद जिले के सभी एसडीएम- तहसीलदार समेत प्रशासनिक अफसरों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। डोल ग्यारस पर सभी अफसर लगातार निरीक्षण व मॉनिटरिंग करते नजर आए।
कलेक्टर ने सभी क्षेत्रवार ड्यूटी लगा दी है, ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बनें। डोल ग्यारस के साथ ही गणेश प्रतिमा विसर्जन की तैयारियों, घाट पर व्यवस्था समेत सुरक्षा इंतजामों को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रमसिंह ने शनिवार को सभी एसडीएम के साथ तीन बैठकें ली। घाटों पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। साथ ही कमांड कंट्रोल रूम से इन्हें जोड़कर मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
इन्हें हटाया गयाः
एसडीएम दीपव पांडे को हटाकर आदित्य जैन को एसडीएम बनाए जाने के साथ ही थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते को लाइन अटैच कर दिया गया। इनव जगह अरुण शर्मा को थाना प्रभार बनाया गया है। नाबालिग बच्चियों मोबाइल से डाटा डिलीट करवाने आरोप में एसआई रिंकू सिंह को भ लाइन अटैच कर दिया गया है।
Post a Comment