बैरसिया: मण्डी की घटना हरिओम ट्रेडर्स से 27/10/24 को रात में 1 बजे दुकान की तिजोरी के ताले तोड़ कर रखे पैसे और चेकबुक ले गए।
बैरसिया: 20 दिनों में लगातार तीसरी बार हुई कृषि उपज मंडी में चोरी।चोरों के आतंक से किसान, व्यापारी सब परेशान ट्राली से किसानों की सोयाबीन की बोरी दिन दहाड़े चोरी की घटना सामने आ चुकी हैं वहीं व्यापारियों की दुकान से सोयाबीन और रुपये की चोरी कि घटना भी सामने आई हैं।9/10/24 को माँ लक्ष्मी ट्रेडर्स की दुकान में घुसकर ताले तोड़ कर पैसे निकाल ले गए चोर, उसके तीन दिन बाद ही 12/10/24 को ओम ट्रेडर्स के यहाँ से दिन में 11 बजे ही सोयाबीन की बोरी भर कर चोर ले गए।तीसरी घटना हरिओम ट्रेडर्स से 27/10/24 को रात में 1 बजे दुकान की तिजोरी के ताले तोड़ कर रखे पैसे और चेकबुक ले गए।
बैरसिया से जुड़ी हर खबर के लिए हम जुड़िये, जिससे कोई भी बैरसिया की खबर छूट न पाय, ओर जो जुड़े हुए उनको धन्यवाद ओर जो जुड़ रहे है उनको भी धन्यवाद, ये हमारा नही आपका अपना चेनल है। @apnaberasia
#berasia #बैरसिया #बैरसिया_न्यूज़ #बैरसिया #ब्रेकिंग_न्यूज़_बैरसिया #बैरसिया_उत्सव #बैरसिया_शहर #उत्सव_नगरी_बैरसिया #अपना_berasia #berasia_utsav #berasiaupdate #berasiawale #berasialive24 #berasia_news #berasia_city #berasianews #berasia_city_live #berasiaupdate #berasia_news_update
Post a Comment