बैरसिया के गोदरदास मंदिर में हुआ अन्नकूट महोत्सव
गोदरदास मंदिर बैरसिया में मंदिर समिति द्वारा शनिवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया एवं सभी श्रद्धालु उपस्थित रहे। जिसमें भगवान का भव्य श्रृंगार कर पूजा अर्चना के बाद भगवान को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर महाआरती की गई। और जमकर आतिशबाजी की गई गई। साथ ही छप्पन भोग का श्रद्वालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। अन्नकूट महोत्सव जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने प्रसाद ग्रहण किया। गोदरदास मंदिर समिति के द्वारा कई वर्षों से अन्नकूट का आयोजन होता चला आ रहा है। और आगे भी होता रहेगा। अन्नकूट महोत्सव क्यों मनाया जाता है। मंदिर के पुजारी पंडित जीतेन्द्र शर्मा ने बताया कि द्वापर युग में अन्नकूट के दिन देव राज इन्द्र की पूजा करके छप्पन भोग अर्पित किए जाते थे। लेकिन बृज वासियों ने भगवान श्रीकृष्ण के कहने पर उस प्रथा को बंद कर दिया। तब देवराज इंद्र ने कुपित होकर बृज मंडल में मूसलाधार बर्षा की इस बर्षा से बृज वासियों को बचाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने सात दिनों तक गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर उठा का इन्द्र का मान मर्दन किया ।
भगवान का श्रृंगार एवं छप्पन भोग रहे आकर्षण का केन्द्र |
बैरसिया से जुड़ी हर खबर के लिए हम जुड़िये, जिससे कोई भी बैरसिया की खबर छूट न पाय, ओर जो जुड़े हुए उनको धन्यवाद ओर जो जुड़ रहे है उनको भी धन्यवाद, ये हमारा नही आपका अपना चेनल है। @apnaberasia
Related Tags :-
#berasia #बैरसिया #बैरसिया_न्यूज़ #बैरसिया #ब्रेकिंग_न्यूज़_बैरसिया #बैरसिया_उत्सव #बैरसिया_शहर #उत्सव_नगरी_बैरसिया #अपना_berasia #berasia_utsav #berasiaupdate #berasiawale #berasialive24 #berasia_news #berasia_city #berasianews #berasia_city_live #berasiaupdate #berasia_news_update
Post a Comment