बैरसिया में सड़क हादसे में युवक की मौत
बैरसिया में बहन के घर से था। लौट रहा था।
सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी
भोपाल से सटे ग्रामीण इलाके बैरसिया में सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि वह अपनी बहन के ससुराल से घर जाने के लिए निकला था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी वाहन और चालक की पहचान फिलहाल नहीं की जा सकी है।
पुलिस के मुताबिक नीलेश सेनी पुत्र लल्लू सेनी उम्र 32 वर्ष मूल रूप से गंजबासौदा का रहने वाला था। वह फिलहाल विदिशा रोड पर सूखी सेवनिया स्थित एक ढाबे पर काम करता था और वहीं रहता भी था। गुरुवार दोपहर को नीलेश बैरसिया के रूनाहा में रहने वाली बड़ी बहन कमला सेनी से मिलने गया था। रात करीब 11 बजे बहन से मिलकर घर जाने के लिए निकला था। इस दौरान रूनाहा जोड़ पर सड़क पार करते वक्त अज्ञात कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। कार सहित चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी पहचान के लिए आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की तस्वीरें खंगाल रही है।
2 साल से भोपाल में रह रहा था
मृतक के भाई सुरेश सेनी ने बताया कि नीलेश दो साल पहले काम-धंधे की तलाश में भोपाल आया था। वह यहां तंदूरी रोटी बनाने का काम करता था। भोपाल में बसने का उसका सपना था। उसे 20 हजार रुपए की तनख्वाह मिलती थी। परिवार वाले उसकी शादी कराने के लिए लड़की भी तलाश रहे थे। इससे पहले ही उसकी मौत हो गई।
बैरसिया से जुड़ी हर खबर के लिए हम जुड़िये, जिससे कोई भी बैरसिया की खबर छूट न पाय, ओर जो जुड़े हुए उनको धन्यवाद ओर जो जुड़ रहे है उनको भी धन्यवाद, ये हमारा नही आपका अपना चेनल है। @apnaberasia
Reletd Tags
#berasia #बैरसिया #बैरसिया_न्यूज़ #बैरसिया #ब्रेकिंग_न्यूज़_बैरसिया #बैरसिया_उत्सव #बैरसिया_शहर #उत्सव_नगरी_बैरसिया #अपना_berasia #berasia_utsav #berasiaupdate #berasiawale #berasialive24 #berasia_news #berasia_city #berasianews #berasia_city_live #berasiaupdate #berasia_news_update #apnaberasia
Post a Comment