बेटे ने पिता को जिंदा जलाया, गंभीरः बैरसिया में जमीनी विवाद के चलते दिया वारदात को अंजाम

बैरसिया इलाके में रहने वाले एक किसान को जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद में उसके ही बेटे ने जिंदा जला दिया। 70 प्रतिशत जलने के कारण किसान की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। बताया गया है कि घटना के समय झुलसा बुजुर्ग शराब के नशे में था। पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश शुरु कर दी है।



बैरसिया थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया करण कुशवाह उम्र 70 वर्ष अर्जुनखेड़ी में रहते हैं। वह गांव में ही स्वयं की जमीन पर खेती किसानी करते थे, जबकि करण इसके लिए राजी नहीं थे, इसी बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद है। शनिवार रात को करण नशे की हालत में घर पहुंचे। वहां बेटे का उनसे विवाद हो गया। इस दौरान भवानी ने पिता को एक कमरे में बंद कर आग लगा दी। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। आग देख पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने आग को बुझाया और बुजुर्ग को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार जारी है। बताया गया है कि 70 प्रतिशत जलने के कारण किसान की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज

Post a Comment

Previous Post Next Post