बैरसिया के प्राचीन अनगढ़ हनुमान मंदिर आजमपुर में शिवलिंग को क्षति पहुंचाई । अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज ।
बैरसिया के प्राचीन अनगढ हनुमान मंदिर आजमपुर पर स्थित शिवलिंग को कुछ आसामाजिक तत्वों के द्वारा एवं मंदिर को क्षति पहुंचाने का जो प्रयास किया गया ।
उसी के संदर्भ में सभी वरिष्ठ जनों युवा साथियों के साथ थाना प्रभारी महोदय को अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई ।
साथ ही ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई कि तुरंत अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए और कड़ी से कई सजा दी जाए जिससे आगामी इस प्रकार की सनातन विरोधी गतिविधियां न हो सके।
साथ ही बाबा भोलेनाथ का विप्र बंधुओ द्वारा जलाभिषेक किया गया एवं गंगाजल से मंदिर को शुद्ध कर आरती की गई ।
बैरसिया से जुड़ी हर खबर के लिए हम जुड़िये, जिससे कोई भी बैरसिया की खबर छूट न पाय, ओर जो जुड़े हुए उनको धन्यवाद ओर जो जुड़ रहे है उनको भी धन्यवाद, ये हमारा नही आपका अपना चेनल है। @apnaberasia
#berasia #बैरसिया #बैरसिया_न्यूज़ #बैरसिया #ब्रेकिंग_न्यूज़_बैरसिया #बैरसिया_उत्सव #बैरसिया_शहर #उत्सव_नगरी_बैरसिया #अपना_berasia #berasia_utsav #berasiaupdate #berasiawale #berasialive24 #berasia_news #berasia_city #berasianews #berasia_city_live #berasiaupdate #berasia_news_update #apnaberasia #berasiapolice #berasiapolicestation
Post a Comment