बैरसिया में डंपर की टक्कर से पति की मौत, पत्नी घायल
बैरसिया में मंगलवार शाम तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर को मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने इसे जब्त कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। बैरसिया थाना पुलिस के अनुसार ग्राम भुजपुराकला निवासी 35 वर्षीय मनमोहन साहू निजी काम करता था। मंगलवार सुबह वह अपनी पत्नी हेमवती के साथ अपनी कुलदेवी के दर्शन करने बैरसिया क्षेत्र के ग्राम दामखेड़ा आया था। देवी के दर्शन के बाद साहू दंपती शाम चार बजे बाइक से घर लौट रहे थे।
बैरसिया से जुड़ी हर खबर के लिए हम जुड़िये, जिससे कोई भी बैरसिया की खबर छूट न पाय, ओर जो जुड़े हुए उनको धन्यवाद ओर जो जुड़ रहे है उनको भी धन्यवाद, ये हमारा नही आपका अपना चेनल है। @apnaberasia
#berasia #बैरसिया #बैरसिया_न्यूज़ #बैरसिया #ब्रेकिंग_न्यूज़_बैरसिया #बैरसिया_उत्सव #बैरसिया_शहर #उत्सव_नगरी_बैरसिया #अपना_berasia #berasia_utsav #berasiaupdate #berasiawale #berasialive24 #berasia_news #berasia_city #berasianews #berasia_city_live #berasiaupdate #berasia_news_update #apnaberasia #berasiapolice #berasiapolicestation
Post a Comment