बैरसिया में कार की टक्कर से तीन दोस्तों की मौतः बाइक पर सवार होकर शादी में शामिल होने जा रहे थे, सिरोंज रोड भूरी पठार की घटना ।
बैरसिया इलाके भूरी पठार में सिरोंज रोड पर सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीनों एक बाइक पर सवार थे। शादी में शामिल होने के लिए निकले थे। सामने से आ रही कुव कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी थी। एक्सीडेंट के बाद कार भी पलट गई थी। चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे में दो युवकों की रविवार रात में ही मौत हो गई। एक ने इलाज के दौरान सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया। तीनों की बॉडी हमीदिया हॉस्पिटल में पीएम के बाद सोमवार दोपहर को परिजनों को सौंप दी गई हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। नीरज पिता कल्याण सिंह केवट (16) शुभम कुशवाह पिता प्रेम सिंह कुशवाह (18) और मिथलेश कुशवाह (21) तीनों ग्राम सागोनी गुनगा के रहने वाले थे। नीरज और शुभम गांव के स्कूल में एक साथ नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे। मिथलेश मजदूरी करता था। नीरज के मौसेरे भाई की शादी शमशाबाद में रविवार को थी, जिसमें शामिल होने के लिए नीरज दोनों दोस्तों को लेकर रविवार की शाम को गांव से निकला था।
तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
सिरोंज रोड पर उनकी बाइक को सामने से आ रही कुव कार क्रमांक एमपी 04 सीक्यू 9231 ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। घायल नीरज की इलाज के दौरान रविवार की देर रात जान चली गई।
वहीं मिथलेश ने सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया। नीरज के पिता कल्याण सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि कार चालक पहले किसी अन्य वाहन को टक्कर मारकर भाग रहा था। इसी दौरान चालक ने बाइक सवार बेटे और उसके दोस्तों को चपेट में ले लिया।
प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज
तीनों को हादसे के बाद लांबाखेड़ा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में पहुंचाया गया था। तीनों शव का एक साथ हमीदिया हॉस्पिटल में पीएम कराया गया। पीएम के बाद बॉडी परिजनों के सुपुर्द कर दी गई हैं।
एयरबैग्स से बची कार सवार लोगों की जान
पुलिस ने बताया कि हादसे के समय कार में परिवार सवार था। कार के एयरबैग्स खुल गए थे। इसके चलते कार सवार चारों लोगों की जान बच गई। हालांकि, हादसे के बाद चारों लोग मौके से रवाना हो गए थे। वह कहां है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। आस-पास के अस्पतालों में तस्दीक की जा रही है।
बैरसिया से जुड़ी हर खबर के लिए हम जुड़िये, जिससे कोई भी बैरसिया की खबर छूट न पाय, ओर जो जुड़े हुए उनको धन्यवाद ओर जो जुड़ रहे है उनको भी धन्यवाद, ये हमारा नही आपका अपना चेनल है। @apnaberasia
#berasia #बैरसिया #बैरसिया_न्यूज़ #बैरसिया #ब्रेकिंग_न्यूज़_बैरसिया #बैरसिया_उत्सव #बैरसिया_शहर #उत्सव_नगरी_बैरसिया #अपना_berasia #berasia_utsav #berasiaupdate #berasiawale #berasialive24 #berasia_news #berasia_city #berasianews #berasia_city_live #berasiaupdate #berasia_news_update
Post a Comment