बैरसिया की आंगनबाड़ी का पोषण आहार खाने से सात बच्चों को उल्टी-दस्त, एक की हालत गंभीर

मिड-डे मील खाने के बाद 3 से 5 साल के 7 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, एक हमीदिया रेफर





बैरसिया का मामला स्कूल में मेडिकल शिविर लगाकर खाना खाने वाले 64 बच्चों की जांच की गई

बैरसिया के इजगिरी शासकीय माध्यमिक विद्यालय में मिड-डे मील खाने के बाद 3 से 5 साल के 7 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बुधवार को 64 बच्चों को बालाजी स्व- सहायता समूह द्वारा भोजन वितरित किया गया था, जिसके बाद बच्चों को उल्टी और दस्त होने लगे। इनमें से 7 बच्चों को बैरसिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इनमें से एक बच्चे की स्थिति गंभीर होने पर उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया। बाकी बच्चों की हालत अब सामान्य बताई जा रही है। घटना के बाद स्कूल में एक मेडिकल कैंप लगाकर कर सभी बच्चों की जांच की गई। इसके अलावा मिड-डे मील के सैंपल खाद्य विभाग ने जांच के लिए भेजे हैं 
ये बच्चे बीमार पड़े.. एसडीएम बैरसिया आशुतोष शर्मा ने बताया कि सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी एक्टिव हो गई। अस्पताल में 4 साल की कीर्तिका, 3 साल की नायरा, 4 साल की वैशाली, 5 साल के विराट, 5 साल की परी, 4 साल के प्रिंस और 4 साल के ऋषभ को भर्ती किया गया। इनमें प्रिंस की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

परिजनों ने नहीं की शिकायत


एसडीएम ने बताया कि अभी सभी बच्चों की हालात ठीक है। शिविर लगाकर सभी बच्चों की मेडिकल जांच कराई है। अभी तक बच्चों के बीमार होने की परिजनों ने किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की है। खाना वितरण करने वाले बालाजी स्व सहायता समूह से जवाब मांगा है। इसके साथ ही खाने के सैंपल की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो तथ्य आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सभी बच्चे ठीक हैं।








15 बच्चों को दिया गया था खाना
एसडीएम आशुतोष शर्मा ने बताया कि इजगिरी गांव की आंगनबाड़ी में बुधवार को बालाजी स्व सहायता समूह द्वारा पोषण आहार में दाल, रोटी और गेहूं की मीठी लपसी 15 बच्चों को दी गई थी। जिसे खाने के कुछ देर बाद सात बच्चों को उल्टी-दस्त होने लगे। 

फूड सेफ्टी की टीम जांच में जुटी


बच्चों की स्वास्थ्य जांच के बाद प्रशासन ने आंगनवाड़ी में वितरित पौष्टिक आहार का टिफन बैरसिया पहुंचा दिया। फूड सेफ्टी अमले से चर्चा कर टिफन की जांच की जा रही है।





HighLights

  1. बैरसिया के इजगिरी गांव की आंगनबाड़ी में हुई है ये घटना।
  1. छह बच्चों को बैरसिया सीएचसी भेजा, एक को हमीदिया।
  1. पोषण आहार देने वाली स्व-सहायता समूह को हटाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post