एक दर्जन से अधिक लोगों पर दर्ज किया गया प्रकरण ।

@apnaberasia:- भोपाल (बैरसिया) जिले के गुनगा थाना इलाके में स्थित हर्राखेड़ा गांव में स्थित शासकीय पीएमश्री स्कूल में चार दिन पहले शुक्रवार को बलबा होने का मामला सामने आया है। यहां पर एक राय होकर एक दर्जन से अधिक लोगों ने स्कूल में घुसकर जमकर लोगों ने मिलकर एक बच्चे के साथ मारपीट की और बीच-बचाव करने आए शिक्षकों को जान से मारने की धमकी दी। प्राचार्य की शिकायत पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। 



गुनगा थाना पुलिस ने बताया कि शासकीय पीएमश्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हर्राखेड़ा की प्राचार्य ऊषा नवोद्री ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार शुक्रवार दोपहर में स्कूल के गेट पर दो बच्चों (सातवीं आठवीं के छात्र) का आपस में झगड़ा हो गया था। स्कूल में इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में प्राचार्य ने झगड़ा रोककर एक छात्र को अंदर कर दिया और दूसरे को घर जाने का बोल दिया। दूसरा कात्र एक धर्म विशेष का है। उसने परिजनों स्कूल परिसर में एक दर्जन से अधिक लोग पहुंचे और कमरे में घुसकर बच्चे के साथ मारपीट की। कमरे में रखी परीक्षाओं की कॉपी को फेंक दिया। शिक्षक रोकने आए, तो लोगों ने उनके साथ गाली- गलौच करके जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी अयान खान, मुजाहिद खान, इमरान, पप्पू सहित अन्य लोगों पर बलवा करने, स्कूल में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज किया है।


बैरसिया से जुड़ी हर खबर के लिए हम जुड़िये, जिससे कोई भी बैरसिया की खबर छूट न पाय, ओर जो जुड़े हुए उनको धन्यवाद ओर जो जुड़ रहे है उनको भी धन्यवाद, ये हमारा नही आपका अपना चेनल है। @apnaberasia


#berasia #बैरसिया #बैरसिया_न्यूज़ #बैरसिया #ब्रेकिंग_न्यूज़_बैरसिया #बैरसिया_उत्सव #बैरसिया_शहर #उत्सव_नगरी_बैरसिया #अपना_berasia #berasia_utsav #berasiaupdate #berasiawale #berasialive24 #berasia_news #berasia_city #berasianews #berasia_city_live #berasiaupdate #berasia_news_update


Post a Comment

Previous Post Next Post