हिन्दू संगठनों के लोगो ने जताया विरोध मांगा जवाब


पारस पब्लिक स्कूल का नया मामला सामने आया है बता दे कि 25 दिसम्बर 2024 को पारस पब्लिक स्कूल में क्रिसमस  मनाया जाता है । जिसे स्कूल द्वारा उनके स्कूल के नाम से  इंस्टाग्राम पर अकाउंट है जिस पर उन्होंने फोटो अपलोड की ।


 जिसके बाद से हिन्दू संगठन के लोगों ने उसका विरोध सुरु कर दिया है। स्कूल प्रशासन से जबाब मांगना सुरु कर दिया ।जब उन फ़ोटो पर कमेंट करके जबाब मांगना सुरु क्या तो कमेंट बॉक्स को बंद कर दिया गया और सब कमेंट को डीलीट कर दिया गया । जिसके बाद से लोगों ने कमेंट की फ़ोटो की स्क्रीन शॉट डाल कर स्कूल को मेंशन करके जबाब मांग रहे है । जबाब में उन्होंने पूछा कि गुरु नानक देव के 2 बड़े पुत्र 22 दिसंबर को युद्ध में और छोटे 2पुत्र 26 दिसंबर को ज़िंदा दीवार में चिनवा दिये गए चारों शाहिबज़ादे हमारे धर्म के लिए लड़ते लड़ते शहीद हो गए पर अपना धर्म नहीं बदला ऐसे राष्ट्र ओर धर्म से जुड़े सवाल किए । 







जब हमने स्कूल की प्रोफाइल जांच की तो कमेंट सेक्शन बंद है और जो हमने स्क्रीनशॉट में जो लोगों की कमेंट देखी तो हमे बहा पर कोई भी कमेंट नही मिली । अब देखते है स्कूल प्रशासन क्या जबाब देता है अभी तक स्कूल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नही आई है । 




Post a Comment

Previous Post Next Post