बैरसिया के नजीराबाद में रूनाहा के पास हुआ हादसा:- भोपाल से लटेरी जा रही बस बाइक सवारों को टक्कर मारकर खेत में पलटी, 15 घायल।
भोपाल से लटेरी जा रही बस गुरुवार शाम पलट गई। पलटने से पहले बस ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवारों को टक्कर मारी। हादसा नजीराबाद थाना क्षेत्र के रुनाहा के पास हुआ। बस में सवार 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। बाइक चला रहा युवक भी घायल हुआ है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार ज्यादा घायल हुए हैं। यात्रियों को मामूली चोटें बताई जा रही हैं। थाना प्रभारी कृष्णा सिंह ने बताया कि बस भोपाल से लटेरी जा रही थी। रुनाहा के पास बाइक सवार सड़क किनारे खड़े थे। उन्हें टक्कर मारने के बाद चालक ने स्टेयरिंग पर से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे खेत में पलट गई। बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई। यात्री बुरी तरह घबरा गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में बस चालक की लापरवाही सामने आई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल बाइक सवारों के बयान के बाद बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। घायल बाइक सवार राजा गौर को फरियादी बनाया गया है।
घायलों में जितेंद्र गौर, हरिनारायण गौर, निखिल गौर, प्रेम भाई गुर्जर, अरुण वंशकार, कैलाश वंशकार, मोहम्मद जावेद, बृजमोहन विश्वकर्मा, रामगोपाल कुशवाह, अजय शर्मा, संतोष कुशवाह आदि शामिल हैं।
Post a Comment