बोवनी करने पहुंचे किसान को मार दी गोली:- बंटाई पर खेती का झगड़ा, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज ।

बैरसिया के ग्राम कडैया शाह में दूसरे को खेत बटाई पर देने से नाराज लोगों ने किसान को गोली मार दी। 12 बोर की बंदूक से निकले छरें किसान की पीठ में लगे। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात शनिवार सुबह 11 बजे की है। किसान खेत पर बोवनी करने पहुंचा था। पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि रामनिवास मीना (25) किसान है। उसने कुछ समय पहले खेत बटाई पर लिया है। इससे पहले गुलाब मीना ने यह खेत बटाई पर ले रखा था। दूसरे को खेत बटाई पर मिलने की बात गुलाब मीना बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने रामनिवास से रंजिश बांध ली। शनिवार सुबह रामनिवास खेत पर बोवनी करने पहुंचा। उसी समय साथियों को लेकर पहुंचे गुलाब ने रामनिवास पर हमला कर दिया। पहले रामनिवास से मारपीट की, फिर जान लेने के मकसद से गोली मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल रामनिवास को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने गुलाब मीना, हाकिम मीना, हल्के मीना, विष्णु मीना, गोलू और बंटी मीना के खिलाफ मामला दर्ज किया है।




Post a Comment

Previous Post Next Post