मांगे पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी ।
बैरसिया। भारतीय किसान संघ द्वारा किसानों की 12 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर गुरुवार को तहसील कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम एस डी एम बैरसिया आशुतोष शर्मा को ज्ञापन सौंपा।और मांगों का शीघ्र ही निराकरण नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी।
सरकार से मांगे इस प्रकार है
इस ज्ञापन में भारतीय किसान संघ द्वारा मांग की हे कि भाजपा के घोषणा पत्र में गेहूं 2700 रुपए कुंटल खरीदने की घोषणा की थी उसे पूरा किया जाए।साथ ही भोपाल जिले में गेहूं का उत्पादन रेशों 25 कुंटल प्रति एकड़ किया जाए।प्रदेश में धान 4 हजार रुपए कुंटल खरीदी जाए। भारतीय किसान संघ द्वारा सितम्बर में सोयाबीन को लेकर जन आंदोलन चलाया था।उस समय मुख्यमंत्री ने 6 हजार रुपए कुंटल सोयाबीन खरीदने का आश्वासन दिया था।परन्तु पूरा नहीं किया।खाद की काला बाजारी रोकी जाए और किसानों को जरूरत के हिसाब से खाद उपलब्ध कराई जाए। रैसई परियोजना को बैरसिया होते हुए सम्राट अशोक सागर बांध से जोड़ा जाए व टेम परियोजना को सिंचाई के लिए जम मेरी तक जोड़ा जाए।कृषि पंप की बिजली को 10 घंटे दी जाए।जर्जर तारों एवं पोलो को बदला जाए।मंडियों में फ्लैट कांटो से तुलाई कराई जाए।भोपाल जिले में नल जल योजना दम तोड़ती नजर आ रही इसको शीघ्र ही चालू कराई जाए।ग्राम सागौनी में आवासीय भूमि खसरा नंबर 385 को एक व्यक्ति के नाम कर दिया हे इसको कैंसिल किया जाए।मध्य प्रदेश में सहकारी बैंक द्वारा वसूली की तारीख 31 मार्च की जाए जिससे सभी किसानों को 0 प्रतिशत का लाभ मिल सके।तहसील में बनी गौशालाओं को शीघ्र ही प्रारंभ कराई जाए।जिससे गौ बंश की रक्षा हो सके।
ये लोग थे मौजूद
जिला अध्यक्ष गिरवर सिंह राजपूत जिला मंत्री देवेंद्र सिंह दागी मीडिया प्रभारी विनय सिंह पटेल जिला सदस्य गजराज सिंह राजपूत तहसील अध्यक्ष शैतान सिंह राजपूत मंत्री विष्णु मीणा नजीराबाद अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह सोलंकी श्याम लाल कुशवाह मांगी लाल नागर सुमेर सिंह मोहन सिंह भानु प्रताप दशरथ सिंह जीवन सिंह राधेश्याम प्रताप सिंह हरिनारायण सहित बड़ी संख्या में किसान संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
Keywords:-
Post a Comment