कबूतर का शिकार करते समय हादसा:- रिश्तेदार के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
भोपाल ग्रामीण के बैरसिया इलाके में सोमवार को एक छात्रा के सीने में विदेशी एयर गन से गोली लग गई। बीबीए तृतीय वर्ष की छात्रा छत पर कपड़े लेने गई थी। इस दौरान पास में रहने वाले एक युवक ने एयर गन से कबूतर पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन निशाना चूक जाने से छर्रे छात्रा को लग गए। छर्रे सीने के पास से होते हुए आर-पार हो गए, हालांकि उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद छात्रा को भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बैरसिया थाना प्रभारी अरुण शर्मा के मुताबिक घटना सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की है, जब छात्रा सूख रहे कपड़े उतारने छत पर गई थी।
विदेशी एयर गन से छर्रे निकले, छात्र की हालत गंभीर
बैरसिया इलाके में विदेशी एयर गन से छर्रे लगने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना में एयर गन से निकले छर्रे अदीबा के दिल के नीचे धंस गए और उसके पीछे से निकल गए। खून से लथपथ छात्रा सीढ़ियों पर पहुंची और अपने माता-पिता को आवाज लगाई। परिजन छत पर पहुंचे तो उसकी हालत देखकर घबरा गए और उसे तुरंत भोपाल के अस्पताल ले गए।
घटनास्थल पर एक-दो मरे हुए कबूतर भी मिले, जिससे आशंका जताई जा रही है कि पड़ोस में रहने वाला कोई व्यक्ति एयर गन से कबूतरों पर निशाना साध रहा था और निशाना चूकने पर छर्रे छात्र को लग गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अदीबा का ऑपरेशन हुआ, हालत अब स्थिर
बैरसिया इलाके में एयरगन से छर्रे लगने के बाद मंगलवार को अदीबा का ऑपरेशन किया गया। परिजनों के मुताबिक अदीबा बीबीए तृतीय वर्ष की छात्रा है और दो बहनों में दूसरे नंबर की है। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। ऑपरेशन के बाद अदीबा की हालत अब ठीक बताई जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि छर्रे दिल के ठीक नीचे लगे हैं और अगर यह थोड़ा ऊपर होते तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।
अदीबा ने बतायाः 'लगा, अब उठ नहीं पाऊंगी
अदीबा ने घटना के बाद बताया कि पड़ोस में रहने वाले ताहिर भाई की छत से गोली चली थी। हालांकि, उसने किसी को नहीं देखा, लेकिन गोली उन्हीं की तरफ से चली थी। अदीबा ने बताया कि वह शाम को धुले हुए कपड़े निकालने छत पर गई थी, तभी अचानक उसे धमाका सुनाई दिया और सीने में तेज जलन होने लगी। उसे लगा कि अब वह कभी उठ नहीं पाएगी, लेकिन उसने हिम्मत जुटाई और रेंगते हुए सीढ़ियों तक पहुंची। वहां से उसने अपनी मां को आवाज लगाई और फिर मां और पिता उसे अस्पताल ले गए।
चाचा को नामजद आरोपी बनाया
पुलिस जांच में पता चला है कि पड़ोस में रहने वाले छात्रा के चचेरे भाई शाबू ने ही छर्रे चलाए थे। इसलिए पुलिस ने बुधवार को उसे नामजद कर तलाश शुरू कर दी है। गिरफ्तारी के बाद साफ हो जाएगा कि गोली जानबूझकर चलाई गई या अनजाने में। उधर, अस्पताल में भर्ती छात्रा की हालत स्थिर है।
Post a Comment