बहुत ही दुःखद घटना प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ हादसे में हमारे बैरसिया तहसील के ग्राम सेमरा कलां के पंडित श्री बृजमोहन शर्मा जी का संगम स्थल पर निधन हो गया है । उनकी मृत्यु की बजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है । 




मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे अपने श्रीचरणों में स्थान दे और शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे। ॐ शांति शांति शांति

ये है मामला

प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान करने गए बैरसिया के गांव सेमरा कलां निवासी बृजमोहन शर्मा की मौत हो गई है। वह पत्नी उमा बाई व रिश्तेदारों के साथ चार पहिया वाहन से महाकुंभगए हुए थे। संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात हुई भगदड़ की घटना के दौरान उन्होंने मृतक बृजमोहन शर्मा दम तोड़ दिया। प्रयागराज से उनका शव एंबुलेंस के द्वारा रवाना कर दिया था, आज गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। ग्राम पंचायत सेमरा कलां निवासी उनके भाई ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि वह तीन भाई हैं। जिनमें बृजमोहन शर्मा सबसे बड़े, उनके बाद वह स्वयं और छोटा भाई राम बाबू शर्मा हैं। तीनों भाई अलग-अलग रहते हैं। बृजमोहन शर्मा और उनकी पत्नी उमा बाई सोमवार को रिश्तेदारों के साथ चार पहिया वाहन से प्रयागराज महाकुंभ मोनी अमावस्या पर अमृत स्नान करने के लिए गए थे। वह मंगलवार को सकुशल वहां पहुंच गए थे और रात 11 बजे ओमप्रकाश की बृजमोहन से फोन पर बातचीत भी हुई थी। इसके बाद बुधवार सुबह  आठ बजे फोन पर रिश्तेदारों ने बताया कि संगम तट पर भगदड़ मच गई थी। जिसमें बृजमोहन शर्मा गिर गए थे, जिन्हें राहत शिविर में लाया गया और फिर अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे सुदीप, आकाश, नंदकिशोर और एक बेटी पूजा शर्मा है। सुदीप और पूजा का विवाह हो चुका है। उनके निधन से परिवार और गांव में मातम पसर गया है।

Key
●पत्नी व रिश्तेदारों के साथ गए थे अमृत स्नान करने

● संगम तट पर हुई भगदड़ के दौरान गिरने से हुई मौत








बैरसिया से जुड़ी हर खबर के लिए हम जुड़िये, जिससे कोई भी बैरसिया की खबर छूट न पाय, ओर जो जुड़े हुए उनको धन्यवाद ओर जो जुड़ रहे है उनको भी धन्यवाद, ये हमारा नही आपका अपना चेनल है। @apnaberasia

#mahakumbh2025 #mahakumbh2025prayagraj #mahakumbh #mahakumbhmela #prayagrajkumbh

#berasia #बैरसिया #बैरसिया_न्यूज़ #बैरसिया #ब्रेकिंग_न्यूज़_बैरसिया #बैरसिया_उत्सव #बैरसिया_शहर #उत्सव_नगरी_बैरसिया #अपना_berasia #berasia_utsav #berasiaupdate #berasiawale #berasialive24 #berasia_news #berasia_city #berasianews #berasia_city_live #berasiaupdate #berasia_news_update

Post a Comment

Previous Post Next Post