बैरसिया उपखंड अधिकारी (एसडीएम) बैरसिया आशुतोष शर्मा ने पार्वती नदी पर स्थित क्षतिग्रस्त पुल का औचक निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त पुल से किसी भी प्रकार का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
News Source:- आशीष शर्मा अनादि TV |
निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार प्रेमप्रकाश गोस्वामी, सरपंच दयालसिंह गुर्जर सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। एसडीएम शर्मा ने निर्माणाधीन वैकल्पिक मार्ग की स्थिति का भी जायजा लिया और कार्य में गति लाने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को असुविधा का सामना न करना पड़े।
स्थानीय ग्रामीणों ने पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण हो रही परेशानियों से प्रशासन को अवगत कराया। इस पर एसडीएम ने आश्वासन दिया कि वैकल्पिक मार्ग को जल्द से जल्द पूर्ण कर सुचारू यातायात बहाल किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि पुल मरम्मत कार्य शीघ्र आरंभ किया जाए और गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए।
बैरसिया प्रशासन ने नागरिकों से की अपील
प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे क्षतिग्रस्त पुल से आवागमन न करें और प्रशासन द्वारा निर्धारित वैकल्पिक मार्ग का ही उपयोग करें। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन को नियमित गश्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान होने से आवागमन में राहत मिलेगी।
बैरसिया से जुड़ी हर खबर के लिए हम जुड़िये, जिससे कोई भी बैरसिया की खबर छूट न पाय, ओर जो जुड़े हुए उनको धन्यवाद ओर जो जुड़ रहे है उनको भी धन्यवाद, ये हमारा नही आपका अपना चेनल है। @apnaberasia
Key Words
#berasia #बैरसिया #बैरसिया_न्यूज़ #बैरसिया #berasiatoday #berasia_today #बैरसिया_टुडे #ब्रेकिंग_न्यूज़_बैरसिया #बैरसिया_उत्सव #बैरसिया_शहर #उत्सव_नगरी_बैरसिया #अपना_berasia #berasia_utsav #berasiaupdate #berasiawale #berasialive24 #berasia_news
Post a Comment