@apnaberasia:- बैरसिया, 26 फरवरी. एमपी बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत मंगलवार से 12 वीं हिंदी के पेपर से शुरू हो गया. पेपर का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक का है. माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने बैरसिया विकास खंड में 13 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इनमें 4 अशासकीय स्कूल शामिल है. क्षेत्र में ज्वाइंट डायरेक्टर एवं डीईओ के उड़नदस्ता दल ने

नजीराबाद परीक्षा केंद्र का मामला

 अलग-अलग परीक्षा केंद्रों की चेकिंग की. जहां शासकीय स्कूल नजीराबाद परीक्षा केंद्र पर तीन नकल प्रकरण बनाए गए. डीईओ कार्यालय के उड़नदस्ता दल में शामिल योजना अधिकारी निर्मला रायकवार, प्राचार्य रामकिशोर यादव एवं प्राचार्य ब्रिजेंद्र कुमार कटारे ने बताया कि नजीराबाद केंद्र पर चिट से नकल करते तीन विद्यार्थियों को पकड़ा और उनके विरुद्ध नकल प्रकरण बनाए. उन्होंने बताया कि गुरुवार को 10 वीं बोर्ड के हिंदी विषय का पेपर होगा. 

"परीक्षा केंद्रों पर रखी ईमानदारी की पेटी."

परीक्षा केंद्रों पर नकल पर्ची फेंकने के लिए मंडल द्वारा एक लोहे की पेटी रखी गई. इसे ईमानदारी की पेटी का नाम दिया गया है. पेटी में छात्र अपनी ईमानदारी दिखाकर घर से लाए नकल की पर्ची एवं नकल की अन्य सामग्री डाल सकेंगे. इसके बाद अगर छात्र नकल सामग्री के साथ पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध परीक्षा अधिनियम की कार्यवाही की जाएगी.


बैरसिया से जुड़ी हर खबर के लिए हम जुड़िये, जिससे कोई भी बैरसिया की खबर छूट न पाय, ओर जो जुड़े हुए उनको धन्यवाद ओर जो जुड़ रहे है उनको भी धन्यवाद, ये हमारा नही आपका अपना चेनल है। @apnaberasia


#berasia #बैरसिया #बैरसिया_न्यूज़ #बैरसिया #berasiatoday #berasia_today #बैरसिया_टुडे #ब्रेकिंग_न्यूज़_बैरसिया #बैरसिया_उत्सव #बैरसिया_शहर #उत्सव_नगरी_बैरसिया #अपना_berasia #berasia_utsav #berasiaupdate #berasiawale #berasialive24 #berasia_news #berasia_city #berasianews #berasia_city_live #berasiaupdate #berasia_news_update

Post a Comment

Previous Post Next Post