भोपाल, बैरसिया:-  केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) विभाग की टीम ने मंगलवार को राजधानी के बैरसिया रोड स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर 12 करोड़ रुपये मूल्य की सुपारी जब्त की। यह सुपारी 4,500 बोरियों में भरकर गोदाम में गुप्त रूप से संग्रहित की गई थी। गोपनीय सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में अधिकारियों को 310 टन सुपारी बिना किसी वैध दस्तावेजों के पाई गई, जिससे कर चोरी की आशंका जताई जा रही है।


गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी


सीजीएसटी अधिकारियों के अनुसार, टीम को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि बैरसिया रोड पर स्थित एक अवैध गोदाम में भारी मात्रा में सुपारी संग्रहीत की गई है। जांच के दौरान यह पाया गया कि यह गोदाम रजिस्टर्ड नहीं था और वहां रखी गई सुपारी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।


कर चोरी की आशंका, जांच जारी


शुरुआती आकलन के अनुसार, जब्त की गई सुपारी की कीमत 10 से 12 करोड़ रुपये आंकी गई है, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार, इसका मूल्य इससे भी अधिक हो सकता है। अधिकारियों ने जब्त किए गए सामान को कब्जे में लेकर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।


विभाग अब यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में सुपारी कहां से आई और इसे गोदाम में किस उद्देश्य से संग्रहीत किया गया था। साथ ही, इस मामले में कर चोरी और अन्य अनियमितताओं की भी जांच की जा रही है।


अधिकारियों की सतर्कता से हुई कार्रवाई


सीजीएसटी की इस कार्रवाई से अवैध व्यापार में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। विभाग का कहना है कि जब तक सभी दस्तावेजों की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक जब्त की गई सुपारी को विभागीय नियंत्रण में रखा जाएगा।


वर्तमान में जांच जारी है, और अधिकारियों का कहना है कि यदि इसमें कर चोरी या अन्य अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो संबंधित व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




Post a Comment

Previous Post Next Post