बैरसिया – नगर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या लोगों के लिए गंभीर समस्या बनती जा रही है। खासकर छोटे बच्चों और राहगीरों पर इन कुत्तों के हमले आम बात हो गई है। आए दिन कुत्तों के काटने और पीछे पड़ने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे नगरवासी दहशत में हैं।


नगर के मुख्य मार्गों, गली-मोहल्लों और बाजार क्षेत्रों में यह कुत्ते झुंड में घूमते हैं और कई बार राहगीरों पर हमला कर देते हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि बच्चों के लिए यह खतरा और भी गंभीर हो गया है। कई बार स्कूल जाते समय या खेलते हुए बच्चों को कुत्तों ने काट लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई।


रात के समय यह समस्या और विकराल हो जाती है। सड़क पर गुजरने वाले वाहन चालकों पर कुत्ते झपट पड़ते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। कई बार दुपहिया वाहन चालक संतुलन खो बैठते हैं और गंभीर हादसे हो जाते हैं।


नगरवासियों और समाजसेवियों ने इस समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। नगरवासियों का कहना है कि प्रशासन किसी बड़ी घटना के इंतजार में है, जबकि लोग हर दिन इस डर के साये में जी रहे हैं।


बैरसिया के नागरिकों की मांग है कि प्रशासन इस समस्या का तुरंत समाधान निकाले और आवारा कुत्तों को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए। यदि जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो जनता को मजबूरन उग्र विरोध करना पड़ेगा।


अब देखना यह है कि प्रशासन कब जागता है और कब नगरवासियों को इस भयावह समस्या से राहत मिलती है।





बैरसिया से जुड़ी हर खबर के लिए हम जुड़िये, जिससे कोई भी बैरसिया की खबर छूट न पाय, ओर जो जुड़े हुए उनको धन्यवाद ओर जो जुड़ रहे है उनको भी धन्यवाद, ये हमारा नही आपका अपना चेनल है। @apnaberasia

#berasia #बैरसिया #बैरसिया_न्यूज़ #बैरसिया #berasiatoday #berasia_today #बैरसिया_टुडे #ब्रेकिंग_न्यूज़_बैरसिया #बैरसिया_उत्सव #बैरसिया_शहर #उत्सव_नगरी_बैरसिया #अपना_berasia #berasia_utsav #berasiaupdate #berasiawale #berasialive24 #berasia_news #berasia_city #berasianews #berasia_city_live #berasiaupdate #berasia_news_update

Post a Comment

Previous Post Next Post