भोपाल जिले में बैरसिया के बसई विद्युत सब स्टेशन में रविवार दोपहर एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। एसडीओपी सर्वप्रिया सिन्हा ने बताया कि संजय मेहर उर्फ संजू ने ड्यूटी पर आने के बाद सब स्टेशन के अंदर पंखे के सहारे रस्सी का फंदा लटकाकर फांसी लगा ली। साथी कर्मचारियों ने शव को फंदे पर लटका देखा। तत्काल पुलिस को सूचना दी। मृतक संजय ने अपनी मां के नाम एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें उसने लिखा- ऊपर जाकर आपको बहुत मिस करूंगा, भगवान से बोलूंगा कि अगले जन्म में भी आपका बेटा बनूं। संजय ने ये भी लिखा कि खुशी-खुशी अपने आपको भगवान को समर्पित कर रहा हूं। हालांकि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
मृतक संजय ने अपनी मां के नाम एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें उसने लिखा- ऊपर जाकर आपको बहुत मिस करूंगा, भगवान से बोलूंगा कि अगले जन्म में भी आपका बेटा बनूं। संजय ने ये भी लिखा कि खुशी-खुशी अपने आपको भगवान को समर्पित कर रहा हूं। हालांकि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। सुसाइड नोट में लिखा- इतने दिनों के लिए ही आया था संजय मेहर ने सुसाइड नोट में लिखा- मां, मेरी प्यारी मां। मैं जा रहा हूं। आपको ऊपर जाकर बहुत मिस करूंगा।
भगवान से बोलूंगा कि अगले जन्म में भी मुझे आपका बेटा बनाए। और हां, मेरे जाने के बाद आप रोना नहीं। नहीं तो मुझे भी रोना आएगा। आप ये मत सोचना कि किसी लड़की की वजह से या किसी अन्य कारण से अपने आप को भगवान को समर्पित कर रहा हूं। मैं बस खुशी-खुशी अपने आप को भगवान को समर्पित कर रहा हूं। बस इतने ही दिनों के लिए दुनिया में आया था। अब जा रहा हूं। आप सभी अच्छे से रहना और रोना तो बिल्कुल भी नहीं। मुझे अच्छा नहीं लगगेगा। मेरे मरने का कोई भी कारण नहीं है। इसका जिम्मेदार मैं खुद हूं। सुसाइड नोट के पीछे संजय ने 5 मोबाइल नंबर लिखे हैं और कहा कि जिस किसी को मिले इन नंबरों पर पहुंचा देना।
भाई बोला- आज तो वो टिफिन लेकर आया था
बैरसिया से जुड़ी हर खबर के लिए हम जुड़िये, जिससे कोई भी बैरसिया की खबर छूट न पाय, ओर जो जुड़े हुए उनको धन्यवाद ओर जो जुड़ रहे है उनको भी धन्यवाद, ये हमारा नही आपका अपना चेनल है। @apnaberasia
#berasia #बैरसिया #बैरसिया_न्यूज़ #बैरसिया #berasiatoday #berasia_today #बैरसिया_टुडे #ब्रेकिंग_न्यूज़_बैरसिया #बैरसिया_उत्सव #बैरसिया_शहर #उत्सव_नगरी_बैरसिया #अपना_berasia #berasia_utsav #berasiaupdate #berasiawale #berasialive24 #berasia_news #berasia_city #berasianews #berasia_city_live #berasiaupdate #berasia_news_update
Post a Comment