बैरसिया, 10 मार्च 2025 – बैरसिया अभिभाषक संघ चुनाव 2025-26 के लिए आज मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। कुल 154 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चला, जिसके बाद शाम 4:00 बजे से मतगणना शुरू हुई। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की नजरें नतीजों पर टिकी रहीं, और अंततः संघ की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी घोषित किए गए।
नई कार्यकारिणी – ये बने विजेता
🔹 अध्यक्ष – एडवोकेट जितेंद्र भटनागर
🔹 उपाध्यक्ष – एडवोकेट कैलाश बंसल
🔹 सचिव – एडवोकेट बृजेश सक्सेना
🔹 कोषाध्यक्ष – एडवोकेट प्रशांत श्रीवास्तव
🔹 सह-सचिव – एडवोकेट मनोज श्रीवास्तव
🔹 महिला संचालक – एडवोकेट गायत्री ठाकुर
🔹 संचालक (इनकम टैक्स) – एडवोकेट राजेश कुमार दुबे
🔹 संचालक – एडवोकेट रघुनाथ यदुवंशी
चुनाव शांतिपूर्ण, नए विचारों के साथ आगे बढ़ेगा संघ
निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट अब्दुल हनीफ खान और सहायक निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट योगेश शर्मा ने चुनाव की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुआ। उन्होंने सभी विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी अभिभाषक संघ के विकास के लिए नई रूपरेखा तैयार करेगी और सकारात्मक बदलाव लाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि जो प्रत्याशी इस बार चुनाव नहीं जीत पाए, वे भी बिना किसी मनमुटाव के संघ के साथ मिलकर कार्य करेंगे, ताकि बैरसिया अभिभाषक संघ को और मजबूत बनाया जा सके।
संघ के भविष्य की रणनीति होगी अहम
नव-निर्वाचित कार्यकारिणी के समक्ष कई महत्वपूर्ण चुनौतियाँ होंगी, जिसमें अधिवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा, संगठन की मजबूती और कानूनी क्षेत्र में सुधार की दिशा में कार्य करना प्रमुख रहेगा।
अध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र भटनागर ने सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे संघ को नई ऊंचाइयों तक ले जाने और अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ!
बैरसिया से जुड़ी हर खबर के लिए हम जुड़िये, जिससे कोई भी बैरसिया की खबर छूट न पाय, ओर जो जुड़े हुए उनको धन्यवाद ओर जो जुड़ रहे है उनको भी धन्यवाद, ये हमारा नही आपका अपना चेनल है। @apnaberasia
#berasia #बैरसिया #बैरसिया_न्यूज़ #बैरसिया #berasiatoday #berasia_today #बैरसिया_टुडे #ब्रेकिंग_न्यूज़_बैरसिया #बैरसिया_शहर #अपना_berasia #berasiaupdate #berasiawale #berasialive24 #berasia_news #berasia_city #berasianews #berasia_city_live #berasiaupdate #berasia_news_update
Post a Comment