भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह बुधवार को बैरसिया क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग देखीं और कृषि उपज मंडी में भी निरीक्षण करने पहुंचे। 

भोपाल के बैरसिया में बने सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग का निरीक्षण करते कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह।

सीएम राइज स्कूल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिंह ने निर्माण एजेंसी मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के साइट इंजीनियर को निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने एवं निर्धारित समयावधि में काम पूरा करने को कहा। वहीं, एसडीएम आशुतोष शर्मा को निर्देश दिए कि स्कूल की बाउंड्रीवॉल और उसके गेट के सामने का अतिक्रमण हटाया जाए। निरीक्षण के दौरान यह अतिक्रमण कलेक्टर ने दिखा था।


कृषि उपज मंडी का दौरा

कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी बैरसिया का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने ई-मंडी के कार्यों का स्वयं पोर्टल पर परीक्षण किया। उन्होंने आगामी उपार्जन कार्यों के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए एसडीएम को निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी बैरसिया का निरीक्षण किया


राजस्व कार्यों की समीक्षा

कलेक्टर सिंह ने तहसील बैरसिया में संपादित होने वाले राजस्व कार्यों का परीक्षण करते हुए एसडीएम बैरसिया को निर्देशित किया कि फार्मर रजिस्ट्री, आरओआर एंट्री, सीएम हेल्पलाइन सहित सभी कार्यों में एक सप्ताह के भीतर उल्लेखनीय प्रगति का लक्ष्य प्राप्त किया जाए।


अतिक्रमण हटाने एवं सौंदर्याकरण के निर्देश

उन्होंने एसडीएम शर्मा से कहा कि बैरसिया की मुख्य सड़कों से एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाया जाए। साथ ही, एसडीएम एवं तहसील कार्यालय बैरसिया के साथ-साथ शहर की प्रमुख सड़कों को नगरीय निकाय के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कर सौंदर्याकरण किया जाए।



बैरसिया से जुड़ी हर खबर के लिए हम जुड़िये, जिससे कोई भी बैरसिया की खबर छूट न पाय, ओर जो जुड़े हुए उनको धन्यवाद ओर जो जुड़ रहे है उनको भी धन्यवाद, ये हमारा नही आपका अपना चेनल है। @apnaberasia


#berasia #बैरसिया #बैरसिया_न्यूज़ #बैरसिया #berasiatoday #berasia_today #बैरसिया_टुडे #ब्रेकिंग_न्यूज़_बैरसिया #बैरसिया_उत्सव #बैरसिया_शहर #उत्सव_नगरी_बैरसिया #अपना_berasia #berasia_utsav #berasiaupdate #berasiawale #berasialive24 #berasia_news #berasia_city #berasianews #berasia_city_live #berasiaupdate #berasia_news_update

Post a Comment

Previous Post Next Post