ग्रामीणों का कहना शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बैरसिया-मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम हिरणखेड़ी टांडा के बीच खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि घटना सुबह लगभग 8.30 से 9.00 बजे के बीच की है जिस समय उधम सिंह के घर के सामने रखी डीपी से शार्ट सर्किट हुआ जिसके कारण गेहूं की फसल ने आग पकड़ ली, वहीं फसल सुखी होने के एवं हवा के कारण आग फैल गई जिससे लगभग 8,से 10 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर पूर्ण रूप से नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने आग लगते देख उसे पर काबू पाने की कोशिश की साथ ही दमकल को सूचना दी गई परंतु दमकल के आने तक ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की वहीं दमकल के पहुंचने पर आग को पूर्ण रूप से काबू किया गया। ग्रामीण ने बताया कि ग्राम के मांगीलाल पुत्र बाबूलाल, जवाहर सिंह पुत्र प्रभुलाल, रविशंकर पुत्र मिठ्ठूलाल , उधम सिंह पुत्र कमल सिंह एवं आशुरानी शर्मा के खेतों की फसल जलकर पूर्ण रूप से नष्ट हो गई है वहीं मौके पर सूचना प्राप्त होने के उपरांत अधिकारी कर्मचारियों ने पहुंचकर फसल का निरीक्षण कर पंचनामा बनाया। किसानों ने अपनी जली हुई फसल का उचित मुआवजे की मांग शासन प्रशासन से की है।
दमकल की कमी के कारण कई बार समय पर नहीं पाया जाता आग पर काबू.
आपको बता दें कि बैरसिया नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 350 ग्रामों के बीच केवल एक ही दमकल है जो बैरसिया मुख्यालय पर खड़ी होती हैपरंतु बड़ा क्षेत्र होने के कारण दमकल समय पर आगजनी होने वाले स्थान पर नहीं पहुंच पाती है जिसके कारण कई बार किसानों को बड़ा नुकसान होता है ।वहीं कई दिनों से बैरसिया में दमकल बढ़ाने की मांग क्षेत्र की जनता द्वारा की जा रही है लेकिन शासन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। कई बार एक ही दिन में अलग-अलग जगह पर आगजनी हो जाती है परंतु एक दमकल होने के कारण समय पर जनता को इसका लाभ नहीं मिल पाता।
Post a Comment