25/03/25 नगर पालिका परिषद बैरसिया द्वारा अंबेडकर पार्क, बैरसिया में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं प्रमुख सामाजिक गणों के साथ नगर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास पर विस्तृत चर्चा की गई।



बैठक के मुख्य बिंदु:

◆नगर परिषद क्षेत्र के समग्र विकास को गति देना।

◆जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर मंथन।

◆पूर्व में लिए गए जनहितकारी निर्णयों के सफल क्रियान्वयन की समीक्षा।

◆नगर के सौंदर्यीकरण एवं आधारभूत सुविधाओं के विस्तार पर विचार-विमर्श।


बैठक में प्राप्त सुझावों के आधार पर नगर के समृद्धि व विकास हेतु ठोस कदम उठाए जाएंगे, जिससे बैरसिया नगर स्वच्छ, सुंदर और आत्मनिर्भर बन सके।


इस अवसर पर बैरसिया नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि  कुलदीप सिंह राठौर , बैरसिया विधायक Vishnu Khatri , पार्षद गण,अनुविभागीय अधिकारी (SDM) बैरसिया , तहसीलदार महोदया  एवं नगर पालिका (CMO) उपस्थित रहे...






#BerasiaVikas #JanSamvad #SundarBerasia #sevahilakshya 

बैरसिया से जुड़ी हर खबर के लिए हम जुड़िये, जिससे कोई भी बैरसिया की खबर छूट न पाय, ओर जो जुड़े हुए उनको धन्यवाद ओर जो जुड़ रहे है उनको भी धन्यवाद, ये हमारा नही आपका अपना चेनल है। @apnaberasia


#berasia #बैरसिया #बैरसिया_न्यूज़ #बैरसिया #berasiatoday #berasia_today #बैरसिया_टुडे #ब्रेकिंग_न्यूज़_बैरसिया #बैरसिया_उत्सव #बैरसिया_शहर #उत्सव_नगरी_बैरसिया #अपना_berasia #berasia_utsav #berasiaupdate #berasiawale #berasialive24 #berasia_news #berasia_city #berasianews #berasia_city_live #berasiaupdate #berasia_news_update

Post a Comment

Previous Post Next Post