बैरसिया, भोपाल: चैत्र नवरात्रि के अवसर पर बाल बिहार स्थित प्राचीन मां खेड़ापति मंदिर में भक्तों का भारी सैलाब उमड़ रहा है। सदियों पुराना यह मंदिर स्थानीय लोगों की अटूट श्रद्धा और आस्था का केंद्र है। मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु माता के दरबार में सच्चे भाव से आता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।



शादी से पहले माता पूजन की अनूठी परंपरा


आचार्य पंडित प्रमोद शास्त्री जी ने बताया कि इस मंदिर की मान्यता सदियों पुरानी है और इसका विशेष महत्व तब बढ़ जाता है जब कोई व्यक्ति गृहस्थ जीवन (वैवाहिक जीवन) में प्रवेश करता है।


बैरसिया की एक अनूठी परंपरा के अनुसार, शादी से पहले वर-वधू के परिवारजन माता के दरबार में आते हैं।


ढोल-नगाड़ों, शहनाइयों और माता के भजनों के साथ नाचते-गाते हुए लड़का या लड़की अपने परिवार और सगे-संबंधियों के साथ मंदिर पहुंचते हैं।


मंदिर में पहुंचकर "पिंड भरने" की रस्म पूरी की जाती है, जिसमें माता का विधिवत पूजन कर आशीर्वाद लिया जाता है।


मान्यता है कि माता रानी वर-वधू को सुख, समृद्धि और खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद प्रदान करती हैं।



सुबह 4 बजे से ही भक्तों की भीड़, जल चढ़ाने की विशेष परंपरा


नवरात्रि के दिनों में मंदिर में सुबह 4 बजे से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगती है। विशेष रूप से महिलाएं माता को जल चढ़ाने के लिए भोर में ही मंदिर पहुंच जाती हैं। पूरे दिन घंटियों की गूंज, भजन-कीर्तन और पूजा-पाठ से वातावरण भक्तिमय बना रहता है।


श्रद्धालुओं के लिए भोग और प्रसाद वितरण


नवरात्रि के दौरान मंदिर में रोजाना विशेष भोग अर्पित किया जा रहा है।


कभी खीर,


कभी फल,


तो कभी विशेष व्यंजनों का भोग तैयार कर श्रद्धालुओं में वितरित किया जा रहा है।



यह सेवा कार्य स्थानीय भक्तों और मंदिर समिति के सहयोग से निरंतर जारी है।


मंदिर की विशेष मान्यता और दिव्य वातावरण


स्थानीय श्रद्धालुओं के अनुसार, मां खेड़ापति सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। जो भी सच्चे भाव से माता के चरणों में आता है, उसका कल्याण निश्चित होता है।


नवरात्रि के अवसर पर मंदिर को विशेष रोशनी, फूलों और आकर्षक सजावट से सजाया गया है। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं भी की हैं, ताकि सभी को सुगमता से दर्शन करने का अवसर मिल सके।


माता रानी से सुख-समृद्धि की प्रार्थना


चैत्र नवरात्रि के इस पावन पर्व पर श्रद्धालु मां खेड़ापति से सुख-समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य और जीवन में मंगलकामना की प्रार्थना कर रहे हैं।


बैरसिया से जुड़ी हर खबर के लिए हम जुड़िये, जिससे कोई भी बैरसिया की खबर छूट न पाय, ओर जो जुड़े हुए उनको धन्यवाद ओर जो जुड़ रहे है उनको भी धन्यवाद, ये हमारा नही आपका अपना चेनल है। @apnaberasia




#berasia #बैरसिया #बैरसिया_न्यूज़ #बैरसिया #berasiatoday #berasia_today #बैरसिया_टुडे #ब्रेकिंग_न्यूज़_बैरसिया #बैरसिया_उत्सव #बैरसिया_शहर #उत्सव_नगरी_बैरसिया #अपना_berasia #berasia_utsav #berasiaupdate #berasiawale #berasialive24 #berasia_news #berasia_city #berasianews #berasia_city_live #berasiaupdate #berasia_news_update

Post a Comment

Previous Post Next Post