बैरसिया में वन विभाग की टीम की बड़ी कार्यवाही उप वनमण्डलाधिकारी श्री धीरज सिंह चौहान एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी बैरसिया श्री संजय सिंह राजपूत के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 13 अप्रैल रविवार को शाम 07 बजे ग्राम खजूरिया रामदास-बिरहा श्यामखेड़ी रोड़ पर चेकिंग के दौरान 03 व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से लकड़ियों से भरी दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ा है। 



आरोपी गण रात में अंधेरे का फायदा उठाकर लकड़ी का परिवहन कर रहे थे।

          वन विभाग को सूचना मिलने पर टीम ने 03 व्यक्तियों द्वारा 02 ट्रेक्टर HMT नीले रंग 4511 एवं HMT पीला रंग जिस पर नंबर नहीं थे को रोका। ट्रालियों में ग्राम रोंजिया से आम की लकड़ी काटकर बैरसिया लाया जा रहा था। तीनों व्यक्तियों को पकड़कर लकड़ियों के स्वामित्व एवं परिवहन के वैध दस्तावेज मांगे। अभिलेख नहीं मिलने पर फरयाद खाँ मेवाती पिता हिम्मत ख़ां इरफान पिता जहीर ख़ांन एवं मोह. गुलाम नबी आजाद मेवाती पिता हिम्मत ख़ां को दोनों ट्रेक्टर एवं पेट्रोल चलित कटर के साथ जप्त कर बैरसिया वन विभाग कार्यालय लाया गया। आरोपी लकड़ी को आरा मशीन तक ले जा रहे थे। वन विभाग ने पंचनामा बनाकर लकड़ी और वाहन दोनों को  प्रकरण क्रमांक 32998/11 दिनांक 13.04.2025 में म.प्र. अभिवहन (वनोपज) नियम 2000 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं विभिन्न धाराओं के तहत जब्त कर लिया है। कार्यवाही प्रचलित है।

गौरतलब है कि शहर में आये दिन ट्रैक्टर ट्रालियों में अवैध रूप से लकड़ियों का परिवहन होता है। सुप्रीम कोर्ट के

आदेशानुसार बिना अनुमति के किसी भी लकड़ी की कटाई और परिवहन अवैध है।

Post a Comment

Previous Post Next Post