बैरसिया सिविल अस्पताल परिसर में आज एक बड़ी घटना उस समय होते-होते बच गई जब आवारा कुत्तों के झुंड ने एक 3 साल के मासूम बच्चे पर अचानक हमला कर दिया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की सतर्कता से बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया।



बताया जा रहा है कि अस्पताल परिसर में आवारा कुत्तों का डेरा बना हुआ है, जिससे मरीज और उनके परिजन हमेशा दहशत में रहते हैं। सिविल अस्पताल की डॉक्टर श्रीमती विभा जैन इस समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका को लिखित में शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।



स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए, ताकि अस्पताल आने वाले मरीज और उनके परिजन सुरक्षित रह सकें।





Post a Comment

Previous Post Next Post