बैरसिया इलाके में बदमाश दिनदहाड़े दो लाख रुपए से भरा हुआ थैला लेकर भाग गया। थैला मोटर साइकिल के बैग में रखा था। घटनाक्रम एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। अब पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवक को पकड़ लिया जाएगा।
थाना प्रभारी अरूण शर्मा के मुताबिक मोहर सिंह राजपूत खेती किसानी करते हैं। गुरुवार दोपहर उन्होंने बैंक से दो लाख रुपए निकाले थे और उसे थैले में रख लिया था। इसके बाद उन्होंने थैले को गाड़ी में लगे बैग में रख लिया और एक दुकान पर बीड़ी पीने के लिए चले गए थे। जहां से कुछ देर बाद लौटे तो देखा कि थैला गायब है। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। घटना की खबर लगते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। जहां पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरें देखी तो पता चला कि एक बदमाश ने थैला चोरी किया है। अब पुलिस तस्वीर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि हुलिए के आधार पर आरोपी का सुराग मिल गया है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Post a Comment