भोपाल-बैरसिया मार्ग पर रतुआ में मंगलवार रात ट्रक ने सड़क किनारे बाइक पर बैठे पिता और मासूम बच्ची को टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची की मौत हो गई। जबकि पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। परिवार सीहोर में रहने वाले रिश्तेदार के घर से ईद मनाकर बैरसिया लौट रहा था। घटना के वक्त परिवार चाय-पानी पीने के लिए ढाबे पर रुका था। 



ईद मनाने सीहोर गया था परिवार 


आमना अली (4) पुत्री सैयद जाहिद अली बैरसिया के शेरपुरा की रहने वाली थी। इसी साल उसके परिवार ने उसे नर्सरी क्लास में दाखिला दिलाया था। मृतका के चाचा जोएब ने बताया कि उसके पिता बैरसिया में गारमेंट की दुकान चलाते हैं। ईद के मौके पर जाहिद अपनी पत्नी और बेटी को लेकर सीहोर में रहने वाली अपनी बहन के घर गया था। परिवार मंगलवार सुबह बाइक से वहां पहुंचा था और रात को बैरसिया लौट रहा था।



चाय पीने के लिए रुका था परिवार


गूंगा थाना क्षेत्र स्थित रतुआ में एक ढाबे पर परिवार चाय-पानी पीने के लिए रुका था। पिता-पुत्री हाईवे पर ढाबे पर बाइक पर बैठे रहे। जबकि युवती की मां बाइक से उतरकर पानी पी रही थी। तभी बैरसिया की ओर से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे बाइक पर बैठे पिता-पुत्री को टक्कर मार दी। हादसे में पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज चल रहा है। हालांकि बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। शव को बुधवार सुबह हमीदिया अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post